
चेक बाउंस के मामले में फिल्मकार रामगोपाल वर्मा को तीन माह का कारावास
गुरुवार, 23 जनवरी 2025
चेक बाउंस के मामले में फिल्मकार रामगोपाल वर्मा को तीन माह का कारावास
नई दिल्ली। फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा को चेक बाउंस के 7 साल पुराने मामले में दोषी ठहराया गया है, उन्हे 3 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।
सुनवाई के दौरान हाजिर न होने के चलते कोर्ट ने रामगोपाल वर्मा के खिलाफ नॉन वारंट भी जारी किया है। 3.72 लाख का मुआवजा भी देना होगा।
कोर्ट ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 138 के तहत यह भी आदेश दिया है कि राम गोपाल वर्मा शिकायतकर्ता को 3.72 लाख का मुआवजा दें।