
86 बने सहायक लेखाधिकारी शासन-प्रशासन का जताया आभार : परिसंघ
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
86 बने सहायक लेखाधिकारी शासन-प्रशासन का जताया आभार : परिसंघ
लखनऊ। लखनऊ 4 फरवरी दिन मंगलवार उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ ने लेखाकार की पदोन्नति सहायक लेखाधिकारी में होने से शासन प्रशासन का आभार जताया है और सरकार के प्रति खुशी जाहिर की है।
उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा तथा महामंत्री शरद चंद्र शुक्ला ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि लंबे वक्त से लेखाकारों की पदोन्नति सहायक लेखाधिकारी के पदों पर लंबित थी जिसके लिए लगातार परिसंघ द्वारा पत्राचार तथा उच्च अधिकारियों से मुलाकात करने का प्रयास होता रहा जिसका परिणाम रहा कि शासन प्रशासन के तालमेल से उनकी पदोन्नति की जिससे लेखाकारों के बीच खुशी देखी गई।