
इंदिरा गांधी स्टेडियम में आज द्वितीय इशरत महमूद खान क्रिकेट प्रतियोगिता में करीम चिस्ती ने जीता मुकाबला
इंदिरा गांधी स्टेडियम में आज द्वितीय इशरत महमूद खान क्रिकेट प्रतियोगिता में करीम चिस्ती ने जीता मुकाबला
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। इंदिरा गांधी स्टेडियम में आज द्वितीय इशरत महमूद खान क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन रुपईडीहा व करीम चिश्ती के मध्य मुकाबला खेला गया
रुपईडीहा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 30 ओवरों में टीम ने सभी विकेट खोकर 133 रन बनाए। जिसमें अफान ने 66 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीत लिया।टीम की तरफ से अमन अली व शाद अहमद ने 51-51 रनों का योगदान दिया।
मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर अमन अली को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
निर्णायक के रूप में तुषार सोनी व आशुतोष कैराती मौजूद रहे। आंखों देखा हाल आदिल जमीर ने सुनाया व स्कोरर की भूमिका करण ने निभाई।
मैच के दौरान ,आयुष चित्रांश, विनोद कुमार, शौर्य प्रताप सिंह,नारायन मनी त्रिपाठी,आशुतोष कैराती,तुषार सोनी,कृष्णा सिंह , भोला सहित सैकड़ो क्रिकेट दर्शक मौजूद रहे।