
बिजौवापुर में लगा निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर
बिजौवापुर में लगा निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। आरोग्य भारती बहराइच एवं डॉक्टर सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सबलापुर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन तेजवापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बिजौवापुर में किया गया।
शिविर में आयुष चिकित्सक डा. शैलेन्द्र श्रीवास्तव,डा.संदीप वर्मा,डा. मनीष शुक्ला डा. पवन वर्मा व पंचकर्मा विशेषज्ञ डा. प्रियंका शर्मा द्वारा लगभग 112 मरीजों की खून जांच,शुगर , ब्लड प्रेशर,वजन,नाप,कृमि चिकित्सा,गठिया, पंचकर्मा समेत आदि रोगों की जांच कर निश्शुल्क दवा दी गई।
इस मौके पर पीआरओ गौरव पांडेय, महेंद्र शुक्ला, गुरू प्रसाद शुक्ला,अंकित शुक्ला, अरूण यादव, आदर्श श्रीवास्तव, जितेंद्र गोस्वामी,एकता मौर्या,रानू अवस्थी, प्रधान प्रतिनिधि सूरज शुक्ला, धर्मेंद्र मौर्या मौजूद रहें।