-->
 दौलतपुर में संचालित हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान

दौलतपुर में संचालित हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान

 


दौलतपुर में संचालित हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। उप जिलाधिकारी नानपारा ने बताया कि तहसील नानपारा अन्तर्गत भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के 0 से 10 कि0मी0 में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वाले कुल 227 प्रकरण/व्यक्ति चिन्हित किये गये। अवैध अतिक्रमण से चिन्हित कुल 227 अवैध अतिक्रमणियों में से 91 व्यक्तियों का अवैध अतिक्रमण पूर्व में हटा दिया गया था।

जबकि आज 29 अप्रैल 2025 को तहसील नानपारा, परगना चर्दा के ग्राम पंचायत दौलतपुर में संचालित किये गये अभियान के दौरान 05 अतिक्रमणियों का कब्जा हटवाया गया। एसडीएम ने बताया कि नायब तहसीलदार नवाबगंज के नेतृत्व में एस.एस.बी. व पुलिस बल की उपस्थिति में संचालित अभियान के दौरान गाटा संख्या 238 व 240 में किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।