
संचारी रोग नियंत्रण को लेकर सीएचसी मोतीपुर में आयोजित हुईं कार्यशाला
संचारी रोग नियंत्रण को लेकर सीएचसी मोतीपुर में आयोजित हुईं कार्यशाला
30 अप्रैल तक चलेगा विशेष अभियान
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। मोतीपुर, बहराइच 08 अप्रैल 2025 :अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर डॉ. थानेदार की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. थानेदार ने बताया कि यह विशेष अभियान 30 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, चिकनगुनिया और दिमागी बुखार जैसे संचारी रोगों पर नियंत्रण पाना और आमजन को इन रोगों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आशा एएनम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगी, जिसमें मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार, टीबी, फाइलेरिया आदि संभावित रोगियों की पहचान कर उन्हें उपचार मुहैया कराया जाएगा। साथ ही लोगों को स्वच्छता के महत्व और संचारी रोगों के प्रसार को रोकने के उपायों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा संक्रमित क्षेत्रों की विशेष निगरानी की जाएगी और वहां साफ-सफाई, जल स्रोतों की नियमित जांच और फॉगिंग जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
विभागीय समन्वय से मिलेगा बल-
इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, पशुपालन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार और शिक्षा विभाग की भी अहम भूमिका रहेगी। सभी विभाग मिलकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे।
जनता के लिए जरूरी संदेश-
कार्यशाला में सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें, खुले में शौच न करें और साफ पानी का ही उपयोग करें। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए पानी जमा न होने दें और बुखार या अन्य लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
कार्यशाला में मौजूद यूनिसेफ प्रतिनिधि ने भी जन सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि “संचारी रोगों से बचाव केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि समुदाय की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है।”
कार्यशाला में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जेके चौबे, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर अजय यादव, ब्लॉक मोबलाईजेशन कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ सफीकुर्र रहमान सहित सभी आशा कार्यकर्ता, संगिनी और एएनएम मौजूद रहीं।