
मनरेगा में काम दिलाने के लिए मजदूरो ने डीएम से लगाई गुहार
मनरेगा में काम दिलाने के लिए मजदूरो ने डीएम से लगाई गुहार
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच (महसी) ब्लाक तेजवापुर ग्राम पंचायत रामगढ़ी पट्टी मैला सरैया का है जो पिछले छः माह से मनरेगा में मजदूरो को काम नही मिल रहा गरीब मजदूरो ने कई बार ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी से काम की गुहार लगाते रहे। लेकिन मनरेगा में काम नही मिला जिससे मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए मजदूर जब ग्राम प्रधान से काम मागते तो प्रधान सेक्रेटरी से काम काम दिलाने के लिए कहते रहे लेकिन किसी ने मजदूरो की बात नही सुनी।
कुछ राजनीतिक दबाव के चलते मजदूरो की रोजी रोटी छीनी जा रही थी इन सब चीजो से तंग आकर मजदूरो ने डीएम मोनिका रानी का दरवाजा खटखटाया और एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या बताई। जिसपर सिटी मजिस्ट्रेट नें तुरंत मनरेगा डीसी को मजदूरो को मनरेगा में काम दिलाने का निर्देश दिए है जिससे मजदूरो ने राहत की सांस ली है।