-->
 गीता समोटा ने रचा इतिहास, गीता बनीं माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला CISF अधिकारी

गीता समोटा ने रचा इतिहास, गीता बनीं माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला CISF अधिकारी


 गीता समोटा ने रचा इतिहास, गीता बनीं माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला CISF अधिकारी

1. जब सपनों को पंख मिलते हैं और इरादे मजबूत होते हैं, तो कोई भी ऊंचाई नामुमकिन नहीं रहती।

2. ऐसा ही कर दिखाया है केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की महिला उप-निरीक्षक गीता समोटा ने।

3. जिन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर एक नया इतिहास रच दिया।

राजस्थान के एक छोटे से गांव से निकलकर एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचना कोई आसान सफर नहीं था, लेकिन गीता ने अपने साहस, मेहनत और मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर यह करिश्मा कर दिखाया।