
लापता बच्चो को पुलिस ने सकुशल किया बरामद
लापता बच्चो को पुलिस ने सकुशल किया बरामद
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच ( महसी) दिनांक 08.07.25 को सूरज पुत्र प्रेम सागर उम्र 12 वर्ष व मिथुन पुत्र बरसाती लाल उम्र करीब 10 वर्ष जाति धोबी निवासी तिवारीपुरवा दाखिला बहोरिकपुर थाना हरदी जनपद बहराइच दोनों चचेरे भाई हैं, समय करीब 11:00 बजे अपने घर से 1500 रूपये एवं सोने का हार, झुमका, टीका, नथुनी एवं चांदी का पायल, बिछिया लेकर कहीं चले गए हैं, परिजनों द्वारा देर शाम तक उनके आने की प्रतीक्षा कर रहे थे जब वापस लौट कर घर नहीं आए तब परिजनों द्वारा उनको ढूंढा जाने लगा जब काफी ढूंढने के बाद नहीं मिले तब परिजन की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-227/25 धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया है।
आज दिनांक 09.07.2025 को समय लगभग 06:00 बजे शाम को मुखबिर खास की सूचना पर मैं उपनिरीक्षक मय हमराह ग्राम खमरिया शुक्ल में पहुंचा दोनों बच्चे मौजूद मिले उनके परिजनों को बुलाकर पहचान कराई गई । तत्पश्चात आभूषणों के बारे में पूछा गया तो बताया कि पिछली रात रिश्ते के मामा अर्जुन पुत्र राममिलन निवासी चंदपईया थाना हरदी जनपद बहराइच के घर पर सुरक्षित रखें है।
बच्चो को साथ ले जाकर आभूषणों को उनके निशानदेही पर बरामद किया गया, आभूषणों में सफेद धातु के दो पाजेब, एक पायल, 36 बिछिया, एक कमरबंद, एक मोर के पंख डिजाइन वाली पायल एवं पीली धातु के हार, झुमका, मांग, टिका, नथुनी, कील इत्यादि बरामद हुआ परिजनों की मौजूदगी में सील सर्व मोहर कर दाखिल मालखाना किया गया।बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।