-->
राजकीय बालिका इंटर कालेज में संचारी रोग के बारे में दी गई छात्र छात्राओं को जानकारी

राजकीय बालिका इंटर कालेज में संचारी रोग के बारे में दी गई छात्र छात्राओं को जानकारी



राजकीय बालिका इंटर कालेज में संचारी रोग के बारे में दी गई छात्र छात्राओं को जानकारी

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। राजकीय बालिका इंटर कालेज काजीपुरा बहराइच में माह जुलाई 2025 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई 2025 तक चलाया जा रहा है :-


1- 1 जुलाई से 2 जुलाई तक दिमागी बुखार अन्य वेक्टर जनित रोगों एवं दस्त रोग से बचाव रोकथाम एवं उपचार हेतु विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में सामूहिक जानकारी प्रदान करते हुए शपथ दिलाई गई।
2- 3 जुलाई से 5 जुलाई तक दिमागी बुखार अन्य वेक्टर जनित रोगों जल जनित रोगों तथा दस्त रोग से बचाव एवं उपचार के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इस कार्यक्रम में अभिभावको को भी आमंत्रित किया गया।
3- 6 से 8 जुलाई तक शिक्षकों द्वारा क्लोरिनेशन डेमो पेयजल को उबालना ,साबुन से हाथ धोना, शौचालय का प्रयोग इत्यादि के संबंध में छात्रों एवं अभिभावको को जागरूक किया गया।
4- विद्यालय में कूलर ,वाटर कूलर, गालों आदि में जमा जल को साफ कराया गया तथा परिसर की साफ सफाई कराई गई।
5- 12 जुलाई से 14 जुलाई तक दिमागी बुखार अन्य वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों तथा दस्त रोग से बचाव , रोकथाम एवं उपचार के संबंध में छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
6- 15 से 16 जुलाई तक पर्यावरण स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता,
सुरक्षित पीने का पानी, खुले में शौच के नुकसान, हर बुखार खतरनाक हो सकता है ,बुखार के कारण क्या है, बुखार होने पर क्या करें क्या ना करें के विषय में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
7- 17 से 19 जुलाई तक दिमागी बुखार अन्य वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों ,दस्त रोग से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबंध में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के मध्य चर्चा की गई।
8- 20 जुलाई से 22 जुलाई तक दिमागी बुखार, अन्य वेक्टर जनित रोगों ,जल जनित रोगों तथा दस्त रोग से बचाव ,रोकथाम एवं उपचार के संबंध में वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
9- 23 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक दिमागी बुखार अन्य वेक्टर जनित रोगों ,जल जनित रोगों तथा दस्त रोग से बचाव रोकथाम एवं उपचार के संबंध में छात्राओं में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
उपरोक्त प्रतियोगिताओं में इशरत कक्षा 9 प्रथम , युशरा कक्षा 7 द्वितीय एवं सिफा कक्षा 6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर आफरीन अख्तर प्रवक्ता (गणित),कंचन लता सहायक अध्यापक (अंग्रेजी) रहीं।