-->
 नवागंतुक खंड विकास अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

नवागंतुक खंड विकास अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

 


नवागंतुक खंड विकास अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण 

एडीओ पंचायत पाटेशवर प्रताप सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत 

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच महसी ब्लाक तेजवापुर में आज रिसिया ब्लाक से आये खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार गौतम ने कार्यभार ग्रहण कर लिया और पाटेशवर प्रताप सिंह एडीओ पंचायत ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ब्लाक के सभी ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे रोहित कुमार अखिलेश यादव मनीष कुमार अवस्थी अनुज कुमार शुभांगनी अवस्थी राजकमल आदि। कर्मचारीगण उपस्थित रहेनवागंतुक खंड विकास अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण।