-->
 तलाब व पोखरों को भरने के लिए 27 अप्रैल से संचालित हो रही हैं नहरें: दिनेश कुमार

तलाब व पोखरों को भरने के लिए 27 अप्रैल से संचालित हो रही हैं नहरें: दिनेश कुमार

 


तलाब व पोखरों को भरने के लिए 27 अप्रैल से संचालित हो रही हैं नहरें: दिनेश कुमार 

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। अधि.अभि. सरयू नहर खण्ड-5 दिनेश कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में कृषकों को सिंचन सुविधा उपलब्ध कराने तथा आमजन, पशु-पक्षियों एवं अन्य जीवों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जनपद में नहरों द्वारा 90 अद्द तालाब पोखर भरने का लक्ष्य है। श्री कुमार ने बताया कि तालाब पोखर भरने हेतु 27 अप्रैल 2025 से नहरों का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। आगामी 15 मई 2025 तक लक्ष्य के अनुसार नहरों के द्वारा तालाब पोखर को भर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि खरीफ 1433 फसली हेतु पुनः 10 जून 2025 से नहरों का संचालन प्रस्तावित है। 

अधि.अभि. श्री कुमार ने बताया कि सरयू नहर परियोजना के अन्तर्गत जनपद बहराइच में चौधरी चरण सिंह सरयू पम्प नहर सरयू योजक नहर, सरयू मुख्य नहर, इमामगंज शाखा, गोण्डा शाखा एवं तरबगंज शाखा के द्वारा सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। उपरोक्त प्रणालियों एवं उनसे निकलने वाली रजवाहों एवं माइनरों को मिला कर जनपद में नहरों की कुल लम्बाई 1356.157 कि.मी. है। उक्त नहरों के द्वारा जनपद के चित्तौरा, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, पयागपुर, कैसरगंज, जरवल, तेजवापुर, महसी, शिवपुर, मिहिंपुरवा, नवाबगंज, फखरपुर, रिसिया एवं बलहा ब्लाकों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने बताया कि नहरों के द्वारा कुल कृषि योग क्षेत्रफल 147.841 हज़ार हेक्टेयर एवं सृजित सिंचन क्षमता 172.912 ह.हे. है। उन्होंने बताया कि खरीफ 1432 फसली में 109.773 ह.हे एवं रबी 1432 फसली में 51.073 ह.हे. सींच क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी गई है।