
जनपद में अब तक छः मदरसे सीज, सीमा क्षेत्र में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर कार्यवाही जारी
जनपद में अब तक छः मदरसे सीज, सीमा क्षेत्र में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर कार्यवाही जारी
कंजडवा गांव में कब्रिस्तान की भूमि पर ही बना लिया अवैध मदरसा
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच भारत नेपाल सीमा के बफर जोन में संचालित अनाधिकृत मदरसों की सघन जांच कर कार्यवाही का सिलसिला आज तीसरे दिन भी जारी रहा। जनपद बहराइच में अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक मदरसों की जांच की गई जिनमें से छः मदरसों को पूरी तरह सील कर दिया गया है जबकि एक दर्जन से अधिक मदरसों को बगैर मान्यता मदरसा संचालित न किये जाने की चेतावनी दी गयी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने आज मोतीपुर थाना क्षेत्र के मदरसा मोहसिनुल उलूम कंजडवा की सघन जांच की तथा मदरसे के वैध दस्तावेज मांगे जिस पर मदरसा संचालक शेर अली मदरसे की भूमि तथा आय-व्यय, प्रवेश एवं छात्र उपस्थित रजिस्टर समेत कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके।
मदरसा कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध निर्माण कर अनियमित तरीके से संचालित पाये जाने पर सील कर दिया गया है तथा मदरसे में पढने वाले बच्चों का नामांकन नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में कराए जाने के लिये खंड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा को निर्देशित भी किया। ग्राम पंचायत जोगिनिया में मदरसे की जांच किए जाने पर मदरसा बंजर भूमि पर संचालित मिला जिस पर कार्यवाही हेतु राजस्व विभाग को कहा गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र में बताया कि जांच में पाया गया अधिकांश मदरसे निजी मकान में बिना किसी कागजात के, भवन , मानक के अनधिकृत रूप से संचालित है। ज्ञातव्य है कि भारत नेपाल सीमा ओपन बोर्डर है ,जहां से एक दूसरे देश में लोगों का बिना वीजा पासपोर्ट के आवागमन होता रहता है।
ऐसे संवेदनशील बॉर्डर एरिया में बिना मान्यता और बिना नियम कानून , मानक के मदरसे संचालित हो रहे हैं ऐसे मदरसे सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत संवेदनशील हो जाते हैं। सीमा की संवेदनशीलता और सुरक्षा के महत्व को देखते हुए बफर जोन में संचालित उन अनधिकृत मदरसों को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है जिसमें अब तक रूपईडीहा थाना क्षेत्र के मदरसा अल जामिअतुल गौसिया मिस्बाहुल उलूम बाबागंज, मदरसा अरबिया इस्लामिया बदरुल उलूम बाबागंज, मदरसा दारुल उलूम गुलशने सैयद महबूब अशरफ रंजीतबोझा, मदरसा इस्लामिया कासिमुल उलूम नई बस्ती तथा मोतीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत मदरसा दारुल उलूम अजीजिया हदीकतुल नोमान दरोगापुरवा तथा मदरसा मोहसिनुल उलूम कंजडवा को सील किया गया है।