
आंगनवाड़ी भर्ती में 502 महिलाओ का चयन
शनिवार, 17 मई 2025
आंगनवाड़ी भर्ती में 502 महिलाओ का चयन
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच बाल विकास परियोजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिका के पद खाली पडे थे जिसके क्रम पारदर्शी तरीके से चयन की की घोषणा की थी और आवेदनपत्र मागें गए थे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की आंगनबाडी कार्यकत्री का चयन पारदर्शी से 502 महिलाओ का चयन हुआ है शेष कुछ बचे है जो न्यायालय में विचाराधीन है न्यायालय का जैसा मार्गदर्शन मिलेगा तो उसे भी तय समय में चयन कर दिया जाएगा।