
योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सभी पात्रों को लाभान्वित करने के दिये निर्देश : बेबी रानी मौर्य
योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सभी पात्रों को लाभान्वित करने के दिये निर्देश : बेबी रानी मौर्य
महिला कल्याण मंत्री ने विभाग के मण्डलीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का जाना हाल
विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सभी पात्रों को लाभान्वित करने के दिये निर्देश
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। प्रदेश की मा. मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने विकास भवन सभागार में देवीपाटन मण्डल के विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, कुपोषण की स्थिति, प्री स्कूल शिक्षा, अनुपूरक पोषाहाहर वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, विधवा पेन्शन, कन्या सुमंगला योजना आदि विभागीय योजनाओ एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी पात्र लक्षित वर्ग को विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से आच्छादित किया जाय। श्रीमती मौर्य ने बताया कि देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की यही मंशा है कि कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहने पाये।
आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वर्ष 2023-24 अन्तर्गत गोण्डा मे 19 व बहराइच मे 05 तथा वर्ष 2024-25 अन्तर्गत गोण्डा मे 05, बहराइच मे 24, बलरामपुर मे 63 व श्रावस्ती मे 03 निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित जिला कार्यक्रम अधिकारियो को निर्देशित किया गया। श्रीमती मौर्या ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यस्थलों का नियमित भ्रमण कर शासन द्वारा निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत जो भी पेन्डेंसी हैं उन्हें 01 सप्ताह मे समाप्त कर सभी पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। विकास भवन सभागार में मा. मंत्री श्रीमती मौर्या ने 05 गर्भवती महिलाओ की गोदभराई की व 05 बच्चो का अन्नप्रासन कराया।
इस अवसर पर बैठक मे जिला कार्यक्रम अधिकारी बहराइच, गोंण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, उपनिदेशक प्रोबेशन देवीपाटन मण्डल व जनपद बहराइच के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि बैठक से पूर्व मा. मंत्री ने जनपद में आयोजित तिरंगा यात्रा रैली में भी प्रतिभाग किया।