-->
एसकेएस कालेज सबलापुर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

एसकेएस कालेज सबलापुर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस


 एसकेएस कालेज सबलापुर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। सीतापुर हाईवे मार्ग के सबलापुर स्थित डॉक्टर सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि संस्था निदेशिका पल्लवी शुक्ला व डा. वर्षा शुक्ला ने मैनेजर आस्था शुक्ला, आयुर्वेद प्राचार्य डॉ आनंद कुमार चौरसिया, फार्मेसी प्राचार्य डॉ संतोष कुमार मिश्रा व नर्सिंग प्राचार्य हरीश नागर के साथ मां सरस्वती व नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलित व केक काटकर उन्हें याद किया गया।

एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता, पीपीटी प्रेजेंटेशन,सीआरपी समेत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं प्रस्तुत किए। निदेशिका पल्लवी शुक्ला ने कहा कि नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल की मानव सेवा के प्रति साफ भावना से लोगों को सेवा के लिए प्रेरित किया है।

उन्होंने नर्सिंग के कार्य को जन्म दिया है। डा. वर्षा शुक्ला ने कहा कि जब कोई नर्स बिना किसी भेदभाव के बीमार की सेवा करती है। जब कोई बीमार ठीक होकर घर जाता है तो कहीं न कही वह नर्स को भी दुआएं देता है। नर्सिंग प्राचार्य हरीश नागर ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर नीलेश तिवारी,आलोक शुक्ला, फूलचंद्र डावरिया, मोहम्मद अशरफ,श्रवण कुमार,उदय प्रताप वर्मा, चन्दन शर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, पुष्पेंद्र तिवारी,सुनिधि शुक्ला, आंचल सिंह,प्रतीज्ञा पाठक, कीर्ति मिश्रा, संगीता पाल, सौम्या सिंह, संगीता दूबे,लवीशा,मधु उपाध्याय मौजूद रहें।