
लूट की मोटरसाइकिल सहित अन्य 03 अभियुक्त गिरफ्तार
लूट की मोटरसाइकिल सहित अन्य 03 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूट की मोटरसाइकिल व मोबाइल सहित अन्य माल बरामद
लूट की घटना का सफल अनावरण
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी पयागपुर रमेश चन्द्र पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना रिसिया पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा लूट की मोटरसाइकिल सहित अन्य माल बरामद कर सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 19.04.2025 को थाना रिसिया क्षेत्र अन्तर्गत मोहम्मदा नाला के पास मोटरसाइकिल चालक से उसकी मोटरसाइकिल अपाचे बाइक (काला रंग) को डण्डे से मारकर व ई-रिक्शा चालक से उसकी मोबाइल व 5000/-रु0 नगद लूटी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 85/2025 धारा 309(6)/352 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम गठित कर जनपदीय पुलिस इकाईयों की मदद से उक्त घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया । स्वाट व सर्विलांस, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सतत् प्रयास किये जा रहे थे।