
छात्र व अभिभावकों ने स्कूल विलय को लेकर किया प्रदर्शन
छात्र व अभिभावकों ने स्कूल विलय को लेकर किया प्रदर्शन
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। ब्लॉक क्षेत्र ग्राम पंचायत रामगढ़ी के प्राथमिक विद्यालय कुर्मीनपुरवा के अभिभावकों व छात्र छात्राओं ने विलय को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।प्राथमिक विद्यालय कुर्मीनपुरवा का विलय प्राथमिक विद्यालय चक में किया जा रहा है। जिसके लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक कुर्मीनपुरवा को नोटिस भी विभाग की ओर से भेजी जा जा चुकी है। नोटिस की जानकारी मिलने से अभिभावकों व छात्र छात्राओं में विलय को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है।
विलय की सूचना पर अभिभावकों व बच्चों ने विद्यालय में शांति पूर्ण प्रदर्शन कर विलय का विरोध किया।विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष जनार्दन ने बताया कि कुर्मीनपुरवा से चक गांव की दूरी दो किलोमीटर है ऐसी स्थिति में इस गांव के बच्चे दूसरे गांव में कैसे पढ़ने जायेगे। समिति के सदस्य शीतला प्रसाद,शंभू व ननकू ने बताया कि काफी दिनों से विद्यालय में एक ही शिक्षिका की तैनाती है।
विद्यालय में 55 से अधिक छात्र छात्राएं है सरकार शिक्षका बढ़ाने के बजाय विद्यालय का ही विलय कर रही है जो गलत है। ऐसे स्थिति में गांव के ग़रीब के बच्चे पढ़ने से वंचित रह जायेगे।प्रभारी प्रधानाध्यापिक दीक्षा सिंह ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में कुल 55 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। 4 छात्रों का नामांकन जन्मप्रमाण व आधार न होने के कारण अभी नहीं हुआ है। अभिभावकों से बच्चों का आधार बनवाने के लिए कहा गया है जल्द ही छूटें बच्चों का शीघ्र नामांकन कर लिया जायेगा। इस मौके पर समिति अध्यक्ष जनार्दन, समिति के सदस्य शीतला प्रसाद, शंभू, ननकू,रामकिशुन, राजेन्द्र,गोली, दुर्गेश, जगदंबा, राजकुमार, महेश कुमार, लखराज,अमृत लाल,देवराज, संतोष, राकेश,अजय समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।