
"बाबा" सूरजपाल का करीबी हाथरस कांड का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर दिल्ली से गिरफ्तार
शनिवार, 6 जुलाई 2024
नई दिल्ली। हाथरस में भगदड़ से हुई 123 मौतों के मामले में पुलिस एफआईआर में दर्ज मुख्य आरोपी एवं "बाबा" सूरज पाल जाटव के करीबी एक लाख के इनामी देव प्रकाश मधुकर को यूपी एसटीएफ की आगरा इकाई ने दिल्ली के नजफगढ़ -उत्तमनगर के एक अस्पताल से गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि "बाबा" के वकील एपी सिंह का दावा है कि उसने सरेंडर किया है। देव प्रकाश मधुकर के वकील की मानें तो वह बीमार है और इलाज के अस्पताल में भर्ती हुआ था, वहीं उसने सरेंडर किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ की आगरा इकाई की टीम देव प्रकाश मधुकर को लेकर दिल्ली से हाथरस के लिए हुई रवाना।