-->
चोरी की घटना का 24 घण्टे के अंदर सफल अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का शत-प्रतिशत माल ₹ 5,77,410/- बरामद

चोरी की घटना का 24 घण्टे के अंदर सफल अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का शत-प्रतिशत माल ₹ 5,77,410/- बरामद



चोरी की घटना का 24 घण्टे के अंदर सफल अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का शत-प्रतिशत माल ₹ 5,77,410/- बरामद 

 वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री प्रद्युम्न सिंह के पर्यवेक्षण में स्वॉट, सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी का शत-प्रतिशत माल बरामद कर सम्बन्धित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।


घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 13.05.2025 को वादी हर्षवर्धन सिंह पुत्र स्वर्गीय रविन्द्र सिंह निवासी  गौरा धनौली भोला पेट्रोल पम्प थाना मटेरा जनपद बहराइच की तहरीरी सूचना कि अज्ञात चोर द्वारा गौरा धनौली भोला पेट्रोल पम्प थाना मटेरा जनपद बहराइच ऑफिस में रखी मेज की दराज से रुपए 5,77,410 चुरा लिए गए हैं  जिसके सम्बन्ध में अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना स्थानीय पुलिस को जनपदीय पुलिस इकाईयों की मदद से उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया ।


अनावरण का विवरण-

गठित पुलिस/ स्वॉट की संयुक्त टीम द्वारा अभियोग के सम्बन्ध में घटनास्थल भोला पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया जा रहा था व सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे थे इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना के वक्त एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा व पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो सभी ने संदिग्ध व्यक्ति को पेट्रोल पम्प का सेल्समैन सुभाकर यादव होना बताया । जिस पर उक्त संदिग्ध सेल्समैन से पुलिस व स्वाट टीम द्वारा गंभीरतापूर्वक कड़ाई से पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा लालच में आकर चोरी करने व चोरी कि धनराशि को छुपा देने की बात स्वीकार की । जिस पर पुलिस टीम व  स्वॉट टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर कब्ज़ा पुलिस में लिया गया व अभियुक्त को माननीय न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर, गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- 

1. सुभाकर पुत्र राम चन्द्र यादव निवासी असरफा दा0 परसोरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच


अनावरित अभियोग का विवरण-

- मु0अ0स0 128/2025  धारा 305A, 317(2) बीएनएस


गिरफ्तारी/ बरामदगी का स्थान व समय-

दिनांकः- 13.05.2025 समयः- करीब 20.00 बजे

स्थानः- भोला ऑटोमोबाइल पेट्रोल पम्प से


बरामदगी का विवरण-

(i) 5,77,410/- रुपये

(ii) ट्यूबलाइट की फंटी

(iii) घटना कारित करते समय अभियुक्त द्वारा पहने कपड़े


गिरफ्तारी करने वाली टीम-

थाना मटेरा

1. थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय 

2. व0उ0नि0 दयाराम सरोज 

3. उ0नि0 अहमद हुसैन 

4. उ0नि0 विशाल जायसवाल 

5. हे0का0 अतुल पाण्डेय

6. हे0का0 रामकरन यादव 

7. हे0का0 सिकन्दर कन्नौजिया 

8. हे0का0 कृष्ण कुमार दुबे 

9. क0 अवधेश यादव


स्वॉट/सर्विलांस टीमः-

1. प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह एसओजी/सर्विलांस सेल

2. मु0आ0 अजीत चंद्र एसओजी

3. आरक्षी विष्णु प्रताप सिंह एसओजी

4. आरक्षी अंकुर यादव एसओजी

5. आरक्षी नितिन सर्विलांस सेल