
पूर्व MLA धर्म सिंह छोककर को 1500 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया
सोमवार, 5 मई 2025
पूर्व MLA धर्म सिंह छोककर को 1500 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया
ED ने हरियाणा कांग्रेस के पूर्व MLA धर्म सिंह छोककर को 1500 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया.
खबर मिली कि धर्म सिंह दिल्ली के फाइव स्टार होटल शांगरी–ला में मौजूद हैं. ED ने वहां धप्पा मारकर पकड़ लिया.
धर्म सिंह 1500 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फरार थे. आरोप है कि उन्होंने गुरुग्राम में लोगों को घर देने के बदले करोड़ों रुपए लिए. बाद में न घर दिया, न पैसे लौटाए...